एम्बुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल लेकर जाने लिए किया जाता है<br />लेकिन पिछले कुछ वक़्त से ये एम्बुलेंस देश की राजनीती का हिस्सा बनती जा<br />रही है. सवाल ये उठने लगा है की क्या इसे प्रचार का हिस्सा बनाया जा रहा<br />है. आज इस शो में हम ऐसी ही खबर की बात करेंगे<br /><br />आप अपनी स्क्रीन पर इस वक़्त दो तस्वीरें देख रहे है. एक तस्वीर हिमाचल<br />प्रदेश की है और दूसरी तस्वीर है अहमदाबाद की. दोनों तस्वीरें पीएम मोदी<br />की रैली के दौरान की है. जैसी ही ये तस्वीरें सामने आई वैसे ही सोशल<br />मीडिया पर बीजेपी के जुड़े हुए लोग इन तस्वीरों को शेयर करके पीएम मोदी की<br />तारीफ करने लगे. सोशल मीडिया पर पीएम की तारीफ करने वाले पोस्ट की बाढ़<br />आगई.<br /><br />#PMModi #Ambulance #Stunt #AhmedabadPMRally #GujaratChunav #Ahmedabad #Gujarat #GujaratElections2022 #GujaratElection2022 #GujaratAssemblyElection2022 #HWNews